राइट न्यूज हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई. यह दुर्घटना नम्होल क्षेत्र के पास देर रात लगभग 2 बजे के आसपास हुई है. जानकारी के अनुसार बस पंजाब से श्रद्धालुओं को लेकर शिमला की ओर लौट रही थी. बस में कुल 36 यात्री सवार थे, जिनमें से 26 से 27 लोगों को चोटें आई हैं. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नम्होल के समीप एक मोड़ पर बस ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण खो गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.
हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. घायलों को बस से बाहर निकालने के बाद एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें एम्स अस्पताल, बिलासपुर भेजा गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. गनीमत यह रही कि इस भयावह हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.पुलिस प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत एवं बचाव कार्यों में सहायता की. वहीं, हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने बस हादसे को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है. घायल यात्रियों में कुछ महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं.

