पांवटा साहिब: कुंडियों पंचायत में विकास कार्य में अनियमिताओं के आरोप

पांवटा साहिब: कुंडियों पंचायत में विकास कार्य में अनियमिताओं के आरोप

राइट न्यूज हिमाचल सिरमौर

जिला पांवटा साहिब की कुंडियों पंचायत में कई विकासात्मक कार्यों में अनियमिताएं बरतने के आरोप लगे है इसी पंचायत से ताल्लुक रखने वाले एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने आरोप लगाया है कि यहां बड़ी मात्रा में सरकारी धनराशि का दुरूपयोग हुआ है आरटीआई एक्टिविस्ट आरीफ अली ने नाहन में प्रेस वार्ता की।

आरटीआई एक्टिविस्ट आरिफ अली ने कुंडियो पंचायत में विकास के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार का संगीन आरोप लगाए है साथ यह भी कहा है की शिकायत करने के बाद उनका लगातार डराया धमकाया भी जा रहा है कुडियो पंचायत के ही रहने वाले आरिफ ने दावा किया की पंचायत के अन्दर हुए करप्शन पर उन्होंने ये मामला सीएम हिमाचल प्रदेश के समक्ष भी लाया था जिसपर डीसी सिरमौर द्वारा इसकी जांच पांवटा साहिब विकास खंड अधिकरी को सौंपी गई। विकास खंड अधिकारी ने जांच टीम बनाई मगर इस टीम द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

उन्होंने सीएम हिमाचल प्रदेश और डीसी सिरमौर से फरियाद लगाई ही इस मामले की निष्पक्ष जांच करवांई जाए और इस जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए।आरटीआई एक्टिविस्ट ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत के विकास कार्य में अक्सर महिला पंचायत प्रधान के पति द्वारा दखल दिया जाता है और पंचायत भवन में भी प्रधान की कुर्सी पर भी अक्सर पति बैठे मिलते हैं जो कि पंचायती राज नियमों की खिलाफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *