राइट न्यूज हिमाचल
चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला ने अपनी जान गंवा दी। जाबली रेलवे फ्लाईओवर के समीप यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस पर एक दम्पति सवार थे।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोटी गांव के रहने वाले रिखीराम अपनी पत्नी नीमा देवी के साथ बाइक पर कोटी से धर्मपुर की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के एक ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक की पिछली सीट पर बैठी नीमा देवी ट्रक के पहियों के नीचे आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।दुर्घटना में बाइक चला रहे रिखीराम को भी गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल धर्मपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सोलन अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस भीषण हादसे ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

