राईट न्यूज / स्वारघाट
चंडीगढ़-मनाली एनएच-205 पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को गरामौड़ा स्थान पर सेब से लदा एक और यूपी नंबर का कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन कैंटर क्षतिग्रस्त हो गया है। यह कैंटर कुल्लू से सेब लोड कर इलाहाबाद जा रहा था। कैंटर चालक के अनुसार सेब से लदे कैंटरों के साथ इस स्थान पर हादसे खराब सड़क के कारण हो रहे हैं। बता दें कि इस स्थान पर पिछले दिनों में जितने भी सेब से लदे कैंटर पलटे हैं वे सभी यूपी नंबर के थे।


