भाजपा के प्रदर्शन पर बोले नौटी, जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं इसलिए…

भाजपा के प्रदर्शन पर बोले नौटी, जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं इसलिए…

राईट न्यूज / पावंटा साहिब

कांग्रेस के नेता व पावँटा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिन्द्र सिँह नौटी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता का ध्यान भटकाने के लिए काम कर रही है। क्युकी जमीनी स्तर पर कोई काम नही किया। देश की अर्थव्यवस्था सब के सामने है। हर रोज लोगो को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। ये सिर्फ जनता को धोखा दे रहे हैं। मन की बात करने वालो को जनता के मन की बात भी सुननी चाहिए।

उन्होने कहा सुशांत सिंह राजपूत रिया से लेकर कंगना प्रकरण तक भारतीय जनता पार्टी जो कर रही है वह उसकी जरूरत भी है और मजबूरी भी क्योंकि देश की वास्तविक समस्याओं से ध्यान हटाने इससे बढ़िया अवसर नहीं हो सकता।
सोचना तो जनता को है कि लगातार 30 साल भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ने महाराष्ट्र में दक्षिण भारतीयों इसके उपरांत उत्तर भारतीयों के लिए तांडव मचा कर रखा। लाखों दक्षिण भारतीयों जिनका वहां के होटल रेस्टोरेंट कारोबार पर अधिपत्य था उनको रातों-रात वहां से बोरिया बिस्तर समेट कर भागना पड़ा। शिवसेना जिसको चाहती उस को धमकी देती थी और भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में छोटे भाई की भूमिका में हमेशा उसकी पीठ थपथपाते रही साथ देती रही।
शिवसेना पिछले 30 वर्षों के गुनाहों के लिए पहले भारतीय जनता पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए।
कंगना राणावत तो बतौर राज्यसभा या फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष या किसी राज्य के गवर्नर उनका तो स्थान और मुकाम पक्का है। लेकिन महंगाई पर लगाम, बेरोजगारों को रोजगार , जनता रोजमर्रा की जरूरतों को कब पूरा करोगे, पैट्रोल डीजल केे बढ़ते रेट भाजपा को इस बारे भी अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *