राइट न्यूज हिमाचल सिरमौर
पांवटा साहिब में एक तेज़ रफ़्तार बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई हैं। युवक गिरिपार क्षेत्र से संबंध रखता था और यहां किराए के कमरे में रहता था। पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी हैं। युवक की पहचान कलाथा गांव निवासी 25 वर्षीय किशन तोमर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि बांगरण रोड पर सूर्या कॉलोनी के नज़दीक पेट्रोल पंप के पास बाइक चला रहे युवक ने बाइक से अचानक नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद पैदल चल रहे एक व्यक्ति से टक्कर लगने के बाद वह बाइक सवार उछलते हुए सड़क पर जा गिरा जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। युवक कलाथा गांव निवासी था।
जिसके परिजन किल्लोड़ में रहते हैं। बेटे की मौत के बाद माँ बेसुध है। जबकि पिता और परिवार के अन्य लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसा रात क़रीब साढ़े 10 बजे पेश आया। पंचायत प्रधान देवराज नेगी ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस हादसे से न केवल परिजन बल्कि पूरी पंचायत और क्षेत्र आहत है। उधर, पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिस के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बताया जा रहा हैं कि आज यमुना के स्वर्गधाम घाट पर युवक का अंतिम संस्कार किया जाना है।

