राइट न्यूज हिमाचल….
जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में अपने मामा के घर मेहमानी में आई 8वीं कक्षा की लड़की की सर्पदंश से मौत हो गई है। मृतक बच्ची की पहचान 12 वर्षीय प्रिया पुत्री सुरेंद्र कुमार, ग्राम टुडू वाला, डाकघर बिरला तहसील एवं थाना श्री रेणुका जी के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची अपने मामा देवेंद्र सिंह ग्राम चिमल्टी, डाकघर पानवा, तहसील पच्छाद जिला सिरमौर के घर मेहमानी करने गई थी।
इस दौरान वह रात को कमरे में सो रही थी। इसी बीच उसे मध्यरात्रि बिस्तर पर सांप ने डंस लिया।जिसके बाद उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे और उसे उपचार के लिए तुरंत सोलन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद थाना पच्छाद को इसकी जानकारी क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से फोन पर मिली।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बच्ची की मौत से परिजनों पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है।
उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है और क्षेत्र में मातम छाया है।


