राइट न्यूज हिमाचल
शिमला में एच.आर.टी.सी. बस चालक शराब पीकर बस चलाते पकड़ा गया। ऐसे में निगम प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार परिवहन निगम की शिमला लोकल डिपो की बस एच.पी. 63 9790 शिमला से धर्मपुर जा रही थी।जब बस धर्मपुर स्टेशन पर पहुंची तो उसके परिचालक पंकज ने पाया कि चालक का व्यवहार सामान्य नहीं है। उसने बातचीत करके पाया कि वह शराब के नशे में है। तब परिचालक पंकज-3 ने अड्डा इंचार्ज को सूचना दी।
अड्डा इंचार्ज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सब इंस्पैक्टर साजू राम को मौके पर भेजा और स्थिति का जायजा लिया।इस मामले में एक अतिरिक्त चालक को वहां भेजा गया और बस को पहुंचाया गया। इसके बाद चालक नरोत्तम को स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया। उसका मैडीकल करवाया जा रहा है इस पूरे मामले की प्रारंभिक जांच चल रही है।
आर.एम. शिमला लोकल विनोद शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही बस चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। चालक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। एक महीने पहले शिमला के शोघी में भी एक ऐसा मामला आया था।
यहां पर भी निगम का चालक शराब पीकर बस चलाते हुआ पाया गया था। इस मामले में आरोपी चालक को सस्पेंड किया गया था।


