हिमाचल में SHO का कारनामा, 15 हजार के लिए खाकी से कर दी बेईमानी

राइट न्यूज हिमाचल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक SHO को गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस की टीम ने SHO को एक केस की सेटलमेंट के बदले रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में हैरान कर देने वाली बात है कि SHO ने महज 15 हजार रुपए के लिए अपना ईमान बेच दिया है।बता दें कि मामला सोमवार देर शाम का है। विजिलेंस की ये गाज पधर थाने के SHO पर पड़ी है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

हर तरफ SHO के कारनामे की चर्चा हो रही है।मिली जानकारी के अनुसार, SHO पधर ने एक व्यक्ति से केस सेटलमेंट के बदले 15 हजार रुपए की मांग की थी। SHO ने व्यक्ति को ये पैसे उसके आवास पर लाने को कहा था। मगर व्यक्ति ने होशियारी दिखाते हुए मामले की सूचना विजिलेंस को दे दी।

इसी सूचना के आधार पर विजिलेंस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से व्यक्ति को पैसे लेकर SHO के आवास पर भेजा। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर SHO को रंगे हाथों धर-दबोच लिया। विजिलेंस की इस गुप्त कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।मामले की पुष्टि करते हुए DSP विजिलेंस प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आरोपी SHO पुलिस हिरासत में है।

आरोपी के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। विजिलेंस की टीम द्वारा इस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है। आरोपी SHO की संपत्ति की भी जांच करवाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *