राइट न्यूज हिमाचल….

हिमाचल प्रदेश में मानसून के चलते लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है इस वक्त बारिश के मौसम में बड़ी-बड़ी चट्टाने अपनी पकड़ डिलीट कर देती है जो सड़कों पर आकर गिर जाती है इसी बीच आज सुबह हिमाचल के सिरमौर में एक निजी बस कालथ के पास थी जब बस के ऊपर अचानक से बड़ा पत्थर गिर गया बताया जा रहा है बस में सवारी कम होने के कारण बड़ा हादसा होने की वजह से टल गया मिली जानकारी के अनुसार बस चालक और महिला यात्री घायल हुए हैं बताएं भी जा रहा है कि बस में यात्री कम थे

