राइट न्यूज हिमाचल…
नाहन क्षेत्र के अंतर्गत आते कौलांवालाभूड में तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया।आपको बता दे की व्यक्ति को लहूलुहान अवस्था में 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।वही इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्थानीय व्यक्ति 43 वर्षीय अख्तर अली कौलांवालाभूड-कोटड़ी सड़क पर दोपहर बाद बकरियां लेकर जा रहा था।
इसी दौरान घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक ही व्यक्ति पर हमला कर दिया। इस दौरान तेंदुए ने व्यक्ति की आंख के समीप, मुंह सहित हाथ को बुरी तरह से नोंच दिया।
इसके बाद व्यक्ति ने किसी तरह तेंदुए के चंगुल से खुद को छुड़ाया और वह मौके से भाग गया। इसके बाद व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में घर पहुंचा तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
जिसके बाद समय न गवाते हुए उसे उपचार के लिएअस्पताल पहुंचाया गया।वहीँ, दिनदहाड़े हुए तेंदुए के हमले से लोग दहशत में है। उधर, वन विभाग के डीएफओ नाहन भूषण रायने बताया कि पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा।


