राईट न्यूज / पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा के तहत गिरीनदी में सालवाला के समीप एक टापू पर बीती शाम से फंसे गुज्जर परिवार के चार सदस्यों सहित दो बाबा व 30 मवेशियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया हैं।
रातभर चले इस रेस्क्यू में पांवटा एसडीएम विवेक महाजन, डीएसपी वीर बहादुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी बचाव अभियान में लगे रहे। जिसके बाद आज दिन में कम हुए गिरिनदी जलस्तर के साथ बचाव दल द्वारा गुज्जर परिवार के मुख्या नूरा, उसका पुत्र अब्दुल गानी, पुत्रवधु मिसरा व उसकी दो माह की मासूम बच्ची समीना को सुरक्षित निकाला गया। इस अभियान के तहत दो महंत/बाबाओं जेहारगिरी व सेवादास व दो डॉग्स सहित 30 पशु नदी के टापू से बाहर निकाले गए।
बता दें कि इस रेस्क्यू अभियान में लगभग 12 घण्टे लगे हैं। इस दौरान बीती रात्रि व आज दिन में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर खुद मौजूद रहे। इस बचाव कार्य में फायर ऑफिसर राजकुमार, तहसीलदार पांवटा वेद प्रकाश, कानूनगों व सलवाला पटवारी, एएसआई इंदर सिंह पुरुवाला थाना से टीम सहित जुटे रहे। जबकि देवीनगर से गोताखोर की टीम का कार्य भी सराहनीय रहा।
बता दें कि आज ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा के धर्मशाला व सिरमौर के पांवटा साहिब में बरसात के कारण प्रभावित लोंगो की हर तरह से सहायता का आश्वासन दिया था। उन्होंने NDRF/SDRF की सहायता लेने की भी केन्द्र से बात कही थी।
गौरतलब हो कि सोमवार शाम से एक गुज्जर परिवार नदी के दोनों और से बढ़े जलस्तर के कारण बीच टापू पर फंस गया। जिनमें दो पुरुष, एक महिला और एक मासूम बच्चा शामिल था। सोमवार देर रात्रि थाना पुरुवाला में इसकी सूचना प्राप्त हई कि एक गुज्जर समुदाय परिवार अपने पशुओं सहित टापू पर फंसे हुये है।
जिले व क्षेत्र में हो रही भारी बारिश होने के कारण जटौन गिरी डैम में पानी का स्तर बढने के कारण गिरी नदी में भारी मात्रा में पानी छोडा गया था, जिसके बाद गिरीनदी में पानी का जलस्तर व बहाव अत्यधिक होने के कारण बीते कल गिरी नदी में फसें लोगो को नही निकाला जा सका था।
हालांकि, पुलिस टीम पहले ही मौका पर भेजी जा चुकी है। वहीं, फायर स्टेशन पांवटा साहिब से एक बचाव दल भी मौका पर पहुंच चुका था। इसके अलावा एसडीएम पांवटा विवेक महाजन व डीएसपी वीर बहादुर भी देररात से मौके पर डटे रहे।
बताया जा रहा है कि जटौन डैम रेणुका जी में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फ़ोन से बात की गई व डैम के सभी गेटो को बंद करवा दिया गया है। बाबजूद इसके रातभर लगातार बारिश के चलते रेस्क्यू नहीं किया जा सका।
इस बारे में डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि लगभग 12 घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन में 6 लोगो सहित 30 मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया हैं।

